धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के चासनाला में रिकवरी एजेंट को गोली मार 5 लाख नहीं बल्कि आठ लाख रुपये की लूट की गई है. अपराधी धनबाद से ही उसका पीछा कर रहे थे और चासनाला में मौका मिलते ही घटना को अंजाम दे दिया. यह घटना रविवार सुबह 10:30 बजे झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर चासनाला में हुई. जिसे गोली लगी है, उसका नाम मुकुंद मिश्रा है और उसकी उम्र लगभग 30 साल बताई जाती है. आठ लाख से भरा झोला अपराधी, उसे गोली मारने के बाद लेकर भाग गए. युवक की पीठ में गोली मारी गई है. गोली लगते ही वह घटनास्थल पर ही गिर गया.
उसके बाद अपराधी फरार हो गए. आसपास के दुकानदारों ने उसे पहले चासनाला के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे धनबाद के SNMMCH में रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां भी उसकी हालत को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि गोली से घायल मुकुल मिश्रा एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है. घटना के समय वह धनबाद और गोविंदपुर के निजी अस्पतालों से कलेक्शन कर सिंदरी जा रहा था. वह अपनी स्कूटी पर था, लेकिन अपराधी धनबाद से ही उसका पीछा कर रहे थे. चासनाला बी टाइप गेट के पास अपराधियों में ओवरटेक कर उसे रोका. उसके बाद बकझक भी हुई, फिर गोली मारकर रुपयों से भरा थैला लेकर अपराधी फरार हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन बाइक पर 6 से 7 अपराधी सवार होकर उसका पीछा कर रहे थेऔर मौका मिलते ही चचासनाला में घटना को अंजाम दे दिया. घटनास्थल पाथरडीह थाना क्षेत्र में पड़ता है. घायल युवक सिंदरी का रहने वाला है. घटना के बाद पुलिस पहुंची, डीएसपी भी पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. आज धनबाद में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सुबह से ही बारिश हो रही है. इस मौसम में लगभग 15 किलोमीटर पीछा कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसका मतलब है कि हथियार के साथ अपराधी धनबाद से चासनाला तक घायल युवक के पीछे-पीछे गए. हो सकता है कि उनकी योजना चासनाला से पहले ही घटना को अंजाम देने की हो, लेकिन मौका नहीं मिलने के कारण चासनाला पहुंचे और घटना को अंजाम देने के बाद निकल भागे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो