धनबाद(DHANBAD):श्रवण राय धनबाद महानगर बीजेपी के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं .अभी उन्होंने अपनी कमेटी की घोषणा नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रस्तावित कमेटी को लेकर टीका टिप्पणी शुरू हो गई है. कृष्णा अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर इस विवाद को तूल दे दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि विचारधारा पर व्यक्तिवाद हावी, सदस्यता घोटाले के आरोपी को बीजेपी में जिला महामंत्री बनाने की तैयारी चल रही है .इसी तरह अन्य लोगों ने भी टीका टिप्पणी की है. इसके बाद धनबाद में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
घोषणा से पहले ही शुरु हुआ विवाद
वहीं कमेटी की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन विवाद शुरू हो गया है. इस विवाद को सुलझाना महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि चुनाव का वक्त है और कम से कम धनबाद ,झरिया, बाघमारा के बीजेपी नेताओं को एकजुट कर रखना, फिर चुनाव में उनका सही दिशा में उपयोग करना श्रवण राय के लिए बड़ी चुनौती है. इसके पहले महानगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह थे. बीजेपी महानगर अध्यक्ष के रेस में कई नेता थे. जिन्हें कुछ बड़े नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त था .लेकिन आखिरकार बाजी श्रवण राय ने मार ली और वह महानगर जिला अध्यक्ष बन गए .उनके महानगर जिला अध्यक्ष बनने के बाद से ही इस तरह के विवाद का अंदाजा लगाया जा रहा था. वही सब आज सामने आया है. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर महानगर अध्यक्ष श्रवण राय का कहना है कि अभी कमेटी घोषित नहीं की गई है.तीन-चार दिनों में सूची तैयार कर प्रदेश को भेजा जाएगा.
आरोप लगाने वालों को पार्टी प्लेटफार्म पर बात रखनी चाहिए
रही बात सदस्यता घोटाले के आरोपी को महामंत्री बनने की तो केवल सोशल मीडिया में लिख देने से किसी को आरोपी नहीं माना जा सकता .जो लोग यह आरोप लगा रहे हैं ,उनके पास कोई ठोस प्रमाण है तो वह मुझे दे या फिर सांसद, विधायक और प्रदेश कमेटी को उपलब्ध करा दे, तो इसकी जांच होगी. आरोप लगाने वालों को पार्टी प्लेटफार्म पर बात रखनी चाहिए, ना कि सोशल मीडिया पर हवा देने की कोशिश की जानी चाहिए. कृष्णा अग्रवाल धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष हैं. हाल में ही उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था .लेकिन कहा था कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे और किसी दूसरे दल में नहीं जाएंगे. उन्होंने धनबाद में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ अनशन भी किया था. चर्चित विधायक सरयू राय ने आकर कृष्णा अग्रवाल का अनशन तुड़वाया था.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो