धनबाद(DHANBAD): भाजपा आज यानी बुधवार को उम्मीदवारों के चयन के लिए रायशुमारी का कार्यक्रम की है तो गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश धनबाद आ रहे है. आना तो उनको 10 सितंबर को ही था, लेकिन अचानक राष्ट्रीय अध्यक्ष के बुलावे पर दिल्ली चले गए. अब यह कार्यक्रम कल यानी गुरुवार को प्रस्तावित है. कांग्रेस का "संवाद आपके साथ" कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनबाद पहुंच रहे है. अब तक जो कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार 10 बजे दिन में वह धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड के विवाह भवन में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. हालांकि कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने जो जानकारी दी है , उसके अनुसार इस कार्यक्रम को लेकर भी जिला स्तर पर काफी खींचतान हुई है. कांग्रेस के ही नेता बताते हैं कि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो चाहते थे कि कार्यक्रम पहले लोयाबाद में हो और वहां के कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष धनबाद में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में हिस्सा ले. इसको लेकर काफी जिच पैदा हुई.
धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष का स्टैंड कड़ा रहा
धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कड़ा स्टैंड लिया और स्पष्ट कर दिया कि अगर लोयाबाद में कार्यक्रम होना है तो हो, धनबाद में कार्यक्रम के लिए कोई दूसरी तिथि तय की जाए. अगर लोयाबाद के कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष धनबाद आते हैं तो इससे जिला समिति और कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदेश जाएगा. इसके बाद तय हुआ कि कार्यक्रम पहले धनबाद में होगा, उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष लोयाबाद जाएंगे. वैसे जिस तरह भाजपा में दावेदारों की लंबी लाइन है, इसी तरह कांग्रेस की भी सूची लम्बी है. धनबाद जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में दावेदार सक्रिय है. धनबाद से लेकर रांची,रांची से लेकर दिल्ली तक दौड़ जारी है. वैसे 2019 के विधानसभा चुनाव में जलेश्वर बाबू बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. लेकिन भाजपा के ढुल्लू महतो से वह हार गए. इस बार भी चुनाव लड़ने कि उनकी तैयारी है. वैसे कांग्रेसी ही बताते हैं कि कांग्रेस नेता और सकलदेव सिंह के पुत्र रणविजय सिंह,पूर्व मंत्री ओ पी लाल के पुत्र अशोक लाल इस बार कांग्रेस के टिकट के लिए बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है. वैसे बाघमारा के भाजपा विधायक रहे ढुल्लू महतो अब सांसद हो गए है. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र भी हॉट केक रहेगा,इसमें कोई संदेह नहीं है. जदयू के टिकट पर जलेश्वर महतो बाघमारा से चुनाव जीत चुके है.
जदयू भी इस बार एनडीए में शामिल रह सकता है
जदयू भी इस बार एनडीए में शामिल रह सकता है. ऐसे में हो सकता है कि बाघमारा सीट को लेकर जदयू दावा करे. खैर यह तो एनडीए का मामला है लेकिन बाघमारा को लेकर गठबंधन में भी कई लोग सक्रिय है. कुछ नए लोग कांग्रेस में शामिल भी हुए है. शामिल होने का मकसद बाघमारा से चुनाव लड़ना ही है. कल प्रदेश अध्यक्ष धनबाद पहुंचते हैं तो आगे क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी. वैसे यह भी सूचना है कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति 13 सितम्बर को धनबाद आ रही है. अगल -बगल के कई ज़िलों के दावेदारों की धनबाद में स्क्रीनिंग होगी. वैसे धनबाद विधानसभा में भी कांग्रेस के दावेदारों के बीच पोस्टर और होर्डिंग की लड़ाई चल रही है. धनबाद विधानसभा भाजपा की तरह ही कांग्रेस के लिए हॉट केक बना हुआ है. अशोक कुमार सिंह, मयूर शेखर झा(दावेदारी तो की है लेकिन उनके पोस्टर में कांग्रेस का जिक्र नहीं है ), अभिजीत राज सरीखे लोग पोस्टर वार में शामिल है. देखना दिलचस्प होगा कि गठबंधन किन सीटों पर किसे टिकट देता है. मासस और माले में विलय भी एक फैक्टर बनेगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि धनबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में एनडीए में खींचतान है तो है तो इंडिया ब्लॉक में भी भीड़ कम नहीं है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो