धनबाद(DHANBAD): लीजिए, रविवार की रात कोयला चोर फिर सीआईएसएफ की क्विक रिस्पांस टीम पर भारी पड़े. कोयला चोरी रोकने गई टीम पर पथराव कर दिया गया. बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र संख्या एक की आउटसोर्सिंग पैच में यह घटना हुई है. लोग बताते हैं कि तस्करों ने क्विक रिस्पांस टीम को देखते ही पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी के बाद सीआईएसएफ की टीम अपने को भी घिरती देख पीछे हट गई. इसी क्रम में एक जवान जीडी शाम दत्ता को चोटे आई है. उसे से 5 टांके पड़े हैं. लहूलुहान अवस्था में अन्य साथियों ने उसे अस्पताल लेकर गए. घटना के बाद इसकी सूचना बरोरा थाने को दी गई. बरोरा थाने में लिखित शिकायत दी गई है.
एक को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
घायल जवान ने अपनी शिकायत में कहा है कि सूचना मिली थी बड़ी संख्या में कोयला चोर कोयला ले जा रहे हैं. इस सूचना पर जैसे ही टीम पहुंची कोयला चोर, हमला बोल दिए. उसके माथे पर चोट आई है. अस्पताल में 5 टांके लगे है. पुलिस ने इस मामले में एक नामजद को गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले इसी तरह कोयला चोर सीआईएसएफ के जवानों से उलझ गए थे. जिसके बाद फायरिंग हुई थी. चार ग्रामीण मारे गए थे. उस घटना को लेकर भारी बवाल मचा था. यह घटना बेनीडीह रेलवे साइडिंग में 19 नवम्बर की देर रात को हुई थी. इधर, इस मामले की जांच में फिर तेजी आई है. यह पता लगाया जा रहा है कि घटना की रात किसके उकसावे पर बाइक सवार लोग साइडिंग पहुंचकर सीआईएसएफ के वाहन पर हमला बोला था. आत्मरक्षा के लिए सीआईएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी थी.
चार की हुई थी मौत और दो हुए थे घायल
जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 2 घायल हुए थे. घटना के बाद उपायुक्त ने जांच कमेटी गठित की है. हालांकि रांची से सीआईडी मुख्यालय की टीम भी दो बार घटनास्थल का निरीक्षण कर चुकी है. घटना की रात पुलिस ने घटनास्थल से कुल 21 बाइक बरामद किया था. जानकारी के अनुसार इस कांड में पुलिस ने पहली बार 20 मार्च को घटना में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया था. चर्चा है कि पुलिस पूछताछ में दोनों लोगों ने कई और नाम लिए हैं, जो इस घटना में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से शामिल थे. इधर, ब रोरा में रविवार की रात फिर सीआईएसएफ पर हमला हो गया है. गनीमत रही कि लहूलुहान होने के बाद भी जवानों ने फायरिंग नहीं की अन्यथा फिर कई लोगों की जानें जा सकती थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो