धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में आय दिन अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों और CISF के बीच झड़प के मामले सामने आते है.हर दिन कोयलांचल की धरती खून से लाल हो जाती है.लेकिन सवाल CISF की कार्यशैली पर भी खड़ा होता है.कोयलांचल में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का खेल होता है लेकिन CISF गरीबों को ही रोकती है.इसी में कई बाद झड़प खूनी संघर्ष में तब्दील हो जाता है.
कुछ ऐसा ही मामला गोनूडीह ओपी क्षेत्र के कोल डंप से सांमने आया.यहां ग्रामीण और सीआईएसएफ के जवान के बीच मारपीट हो गई. जिसमें मे दो लोग घायल हो गए. बताया जाता है की पास के ग्रामीण गोनूडीह कोल डंप से कोयला निकाल रहे थे तभी सीआईएसएफ के जवान ने रोका.देखते-देखते ग्रामीण और सीआईएफ के जवान में मारपीट हो गई . वहीं घटना में एक यूवक और सीआईएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक रामाशंकर पसवान उर्फ गुड्डू के परिजनों ने सीआईएसएफ के जवान पर चाकू मारने का आरोप लगाया. वहीं सीआईएसएफ जवान की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल रामशंकर उर्फ़ गुड्डू को धनबाद के एस एन एम सी एच से रेफर कर दुर्गा पुर अस्पताल भेजा गया. गंभीर रूप से घायल जवान को भी धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की जानकारी पाकर केंदुआडीह लोयाबाद गोनूडीह कतरास की पुलिस घटना स्थल पहुँच ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया.केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर संजीव तिवारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, घटना की तफ्तीश की जा रही है अभी तक किसी की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.