धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सुदामडीह में बुधवार की रात कोयले के काले धंधे में वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग में चार नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इस घटना में एक की मौत हो गई थी जबकि 2 लोग घायल हो गए थे. गुरुवार को सिंदरी डीएसपी ने घटनास्थल पर सीसीटीवी को खंगाला. इस मामले को लेकर नेहाल रवानी और धीरज सिंह गुट पर गोली चलाने का मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला
मोहन बाजार के पास यह घटना घटी थी. कई दिनों से दोनों गुटों में विवाद चल रहा था. विवाद की परिणति बुधवार की रात फायरिंग के रूप में हुई. कोयले के अवैध कारोबार में धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में गुट आपस में टकरा रहे हैं. कहीं दबंग ता दिखाई जा रही है तो कहीं क्षेत्र पर कब्जा जमाने के लिए फायरिंग की जा रही है. फायरिंग करने वाले इतने ताकतवर हो गए हैं कि पुलिस और सीआईएसएफ जवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं. उन पर भी हमला बोल दे रहे हैं. इस तरह की घटनाएं कोयलांचल में लगातार हो रही है और पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सुस्त पड़ जाती है. नतीजा होता है कि कोयला चोरों की हिम्मत बढ़ जाती है और वह कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. ‘
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद