धनबाद(DHANBAD): वासेपुर में पुल निर्माण को एक बार फिर एक्सटेंशन दिया गया है. निर्माण कार्य को दूसरी बार एक्सटेंशन मिला है. अब यह पुल अगले 20 फरवरी तक बंद रहेगा. 21 फरवरी को खोलने की फिलहाल तिथि निर्धारित की गई है. 2 नवंबर से यह पुल बंद है. पहले 25 दिसंबर को खोलने की बात कही गई थी. फिर तिथि को बढ़ाकर 20 जनवरी कर दिया गया और अब 20 फरवरी का समय फिक्स किया गया है. वासेपुर पुल के निर्माण के लिए भूली- धनबाद सड़क पर ट्रैफिक बंद है. 2 लाख आबादी परेशानी में है. जिला प्रशासन ने पहले 2 नवंबर से 25 दिसंबर तक के लिए ट्रैफिक ब्लॉक रखने की पथ निर्माण विभाग को अनुमति दी थी. इसके बाद फिर 20 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. फिर भी काम पूरा नहीं हुआ.
अब एक बार फिर 20 फरवरी की डेडलाइन
अब एक बार फिर 20 फरवरी की डेडलाइन तय की गई है. इस पुल के निर्माण पर लगभग दो करोड़ 25 लख रुपए खर्च होने का अनुमान है. आवागमन बाधित होने से धनबाद- भूली मुख्य रोड पर वाहन नहीं चल रहे है. यहां तक की बाइक के आने-जाने का भी रास्ता नहीं है. बाइक सवार वासेपुर की तंग गलियों से होकर भूली मोड तक पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां भी लंबा जाम लग जा रहा है. प्रशासन ने जो वैकल्पिक रास्ता दिया है, उस मार्ग की दूरी दोगुनी हो जा रही है. यह बात अलग है कि पुल का निर्माण हो जाने के बाद वहां जाम की समस्या नहीं रहेगी. भूली, कतरास और वासेपुर के लोगों को पुल होकर धनबाद पहुंचने में सहूलियत हो सकती है. लेकिन पुल निर्माण की गति बहुत धीमी है. इस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. अब पथ निर्माण विभाग को ठेकेदार पर दबाव बनाकर 20 फरवरी तक पुल का निर्माण पूरा कर देना चाहिए, जिससे लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके.लोग अब देरी से नाराज दिख रहे है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट