टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोयलांचल में में गोफ की घटनाएं मानो आम बात हो गई है. ऐसी कई मामले अब तक सामने आ चुके है जिसमे भू- धसान के कारण लोगों ने अपनी जान गवाई है. एक बार फिर धनबाद के गोदूडीह ओपी क्षेत्र में हुए जमींदोज की घटना में तीन महिला के गोफ में समाने का मामला फिर से देखने को मिला. जिसमे अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि बीसीसीएल की माइंस रेक्सू टीम ने दो पोकलेन मशीन के सहयोग से आठ घंटे के मस्कत के बाद तीनो शवो को बाहर निकाला है. वहीं शवों को बाहर निकालने के बाद जिला पुलिस ने तीनो शवों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बॉडी का कुछ टुकड़ा बरामद
यह मामला केंदुआ गोनू डीह ओपी क्षेत्र के धोबी कुली बस्ती के समीप का है. तीनों महिलाओं के जमींड़ोस होने की घटना के बाद बीसीसीएल की टीम द्वारा जिला प्रशासन की देखरेख में रविवार से लगातार रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है. बीटी रात अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा जिसके बाद आज सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, रविवार की देर रात रेस्क्यू के दौरान सड़ी जली गली बॉडी का कुछ टुकड़ा और साड़ी का टुकड़ा बरामद किया गया है. मगर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है कि ये शरीर का हिस्सा किस महिला का है. वहीं अब परिजन कपड़े की पहचान से ही अनुमान लगा रहे हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानिए पूरी घटना
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिलाएं शौच के लिए गई हुई थी. इसी बीच अचानक भू-धंसान हुआ. जिसमें एक महिला समा गई. इस बीच वह महिला चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर दो अन्य महिलाएं उसे बचाने के लिए वहाँ आ गई. इस गोफ में पहले एक महिला गिरी, फिर उसको बचाने की कोशिश में दो महिलाएं भी उसमें गिरकर फस गई. वही बता दें कि कुसुंडा क्षेत्र में संचालित हिल टॉप आउटसोर्सिंग परियोजना के बगल में कच्ची सड़क है. उसे सड़क पर गोफ बन गया है. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
पहले भी आई एनडीआरएफ की टीम
इस घटना के कुछ दिन पहले ही कोयलांचल के इतिहास में पहली बार एनडीआरएफ की टीम आई थी. टीम गोफ में गिरे एक व्यक्ति का सिर्फ अवशेष तक ही निकल पाई थी. जमीन के भीतर अधिक तापमान के कारण शरीर पूरी तरह से झुलस गया था. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.