धनबाद(DHANBAD): धनबाद झरिया में बिगड़ते विधि-व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री रागिनी सिंह ने प्रेसवार्ता कर वर्तमान सरकार पर जम कर निशाना साधा है. साथ ही जिले में हो रही भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ झरिया विधायक पुर्णिमा नीरज सिंह पर भी जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि आठ जनवरी को वर्तमान झरिया विधायक के देवर एकलव्य सिंह के द्वारा सोनू सिंह को हत्या करने के उद्देश्य से गोली मारी ग्ई थी. नगर निगम में टेंडर डालने पहुंचे बाहर के तीन कंपनियों के प्रतिनिधियो को रघुकुल के गुर्गों के द्वारा बंधक बनाया गया था. यहां तक भौंरा के ए.जे. महाप्रबंधक पर हमला, सेना के जवान और उनके महिला परिजनों के साथ मारपीट और छेड़खानी, रघुकुल के गुर्गों के द्वारा किया गया. साथ ही झरिया क्षेत्र में कोयला, लोहा-चोरी के साथ-साथ पीडीएस के चावलों की कालाबाजारी जारी है.
सत्ता परिवर्तन के बाद बिक चुकी है पुलिस-प्रशासन
वहीं रागिनी सिंह ने कहा कि जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है, तब से पुलिस प्रशासन बिक चुकी है. प्रशासन की मिलीभगत से झरिया समेत पुरे क्षेत्र में कोयला, लोहा और बालू की लुट हो रही है. आवाज़ उठाने वालों पर रघुकुल के गुर्गों द्वारा जानलेवा हमला होना आम बात हो गई है. भारतीय जनता पार्टी इसे कभी भी बर्दास्त नहीं करेगी. यहां तक बाइनेम एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी पर पुलिस प्रशासन का सह रघुकुल को हासिल है. सिंदरी डीएसपी से लेकर झरिया के थानेदार भी झरिया विधायक के इशारे पर काम कर रही है. यदि वर्तमान सरकार इस पर जल्दी पहल नहीं करती तो भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी. आज की प्रेस वार्ता में जिले के सभी प्रखंडों के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद