धनबाद(DHANBAD) : जवाहर नवोदय विद्यालय में फर्जी प्रमाण पत्र पर नामांकन लेने वाले बच्चों के गार्जियन पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह सभी टुंडी, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, बलियापुर तथा धनबाद के निवासी बताए गए है. शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई थी. उसके बाद मामला सामने आया कि 16 बच्चों ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नामांकन लिया है.
उसके बाद एफआईआर कराई गई है. दरअसल ,जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में वर्ग -6 में नामांकन के लिए छात्र/छात्राओ द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने के मामले में उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जांच टीम गठित कर जांच कराई गई. जांच के उपरांत जांच टीम ने डीसी को रिपोर्ट सौपी.
इस मामले में उपायुक्त निर्देशानुसार कुल 16 संबन्धित छात्र / छात्राओ के अभिभावकों के विरुद्ध प्रभारी प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय बेनगोरिया, धनबाद द्वारा निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सभी टुंडी अंचल, गोविंदपुर अंचल, पूर्वी टुंडी अंचल, बलियापुर अंचल तथा धनबाद अंचल क्षेत्र के निवासी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
