☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

DHANBAD: मतगणना की व्यवस्था पूरी, काउंटिंग एजेंट कृषि बाजार प्रांगण से बाहर निकले तो फिर प्रवेश नहीं मिलेगा 

DHANBAD: मतगणना की व्यवस्था पूरी, काउंटिंग एजेंट कृषि बाजार प्रांगण से बाहर निकले तो फिर प्रवेश नहीं मिलेगा 

धनबाद(DHANBAD):  मंगलवार, 4 जून  को कृषि बाजार समिति में मतगणना की जाएगी.  इस दौरान विधि -व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृषि बाजार प्रांगण में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तथा यातायात व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.  प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को सोमवार को  न्यू टाउन हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदीप पी जनार्दनन ने संयुक्त रूप से बैठक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.  उपायुक्त ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी धैर्य और शांति रखकर अपनी ड्यूटी करेंगे.  कृषि बाजार में प्रवेश के लिए जिला प्रशासन ने फोटो युक्त पहचान पत्र जारी किए है.  इसलिए अनाधिकृत लोगों का कृषि बाजार प्रांगण में प्रवेश न होने पाए, यह मेजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे.  उपायुक्त में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह सभी ने जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन किया, उसी तरह चुनाव के आखिरी चरण में भी जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. 

सुबह 4 बजे तक प्रतिनियुक्त स्थान पर पहुंचने का आदेश 

उन्होंने कहा कि सभी सुबह 4 बजे तक प्रतिनियुक्त स्थान पर पहुंच जाएंगे और मतगणना समाप्ति तक सतर्क रहकर अपने स्थान पर मौजूद रहेंगे.  मतगणना कर्मियों व मतगणना एजेंट को पहचान पत्र देखकर सही रास्ते से हॉल में प्रवेश कराएंगे, प्रवेश करने से पूर्व मोबाइल फोन, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तु किसी के पास नहीं है, की बारीकी से जांच करेंगे.  उपायुक्त ने पुनः दोहराते हुए कहा कि काउंटिंग एजेंट मतगणना हॉल से बाहर जरूर निकल सकते है.  परंतु कृषि बाजार प्रांगण से एक बार बाहर निकलने के बाद उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.  साथ ही बैठक के बाद सभी को कृषि बाजार पहुंचकर उनके प्रतिनियुक्त स्थल को एक बार देख लेने का निर्देश दिया.  वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी करेंगे और सुबह 4 बजे प्रतिनियुक्त स्थल पर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे.  उन्होंने सभी को सतर्क रहकर अपने कर्तव्य का पालन करने व लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने का अनुरोध किया.  

मेमको मोड़ चौक से निरंकारी चौक तक नो एंट्री 

मतगणना के दिन, 4 जून 2024 को, मतगणना कार्य की समाप्ति तक मेमको मोड़ चौक से निरंकारी चौक तक जाने वाली सड़क में आम जनता के लिए वाहन लेकर आवागमन बंद रहेगा.  पदाधिकारी, मतगणना कर्मी, मीडिया कर्मी के लिए कलेक्ट्रेट में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.  कलेक्ट्रेट से रिंग कार सेवा तथा रिंग बस सेवा से उन्हें कृषि बाजार ले लाने और वापस कलेक्ट्रेट लाने की व्यवस्था रहेगी.  प्रत्याशियों एवं उनके एजेंट के लिए मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग तथा मेमको मोड़ से कुर्मीडीह की ओर जाने वाले सड़क के सर्विस लेन पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.  मेमको मोड़ से निरंकारी चौक तक सड़क पर अवैध पार्किंग करने पर जुर्माना वसूला जाएगा. बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदीप पी जनार्दनन,  विकास आयुक्त  सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, एसडीओ  उदय रजक, अपर नगर आयुक्त  प्रकाश कुमार, डीटीओ  दिवाकर सी द्विवेदी, डीपीआरओ  सुनिल कुमार सिंह के अलावा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2, पुलिस उपाधीक्षक यातायात व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. 

रिपोर्ट  -धनबाद ब्यूरो 

Published at:03 Jun 2024 05:57 PM (IST)
Tags:dhanbadcountingarrangementsinstructionLoksabha election Loksabha election 2024
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.