धनबाद (DHANBAD) : पूरे झारखंड में हाथियों का उत्पात जारी है. धनबाद का टुंडी हो, तोपचांची हो या हजारीबाग का ग्रामीण और शहरी इलाका या जामताड़ा ज़िले का कोई इलाका. सब जगह हाथी लोगों के लिए 'काल' बनते जा रहे है. ऐसी ही घटना बुधवार को हजारीबाग के खिरगांव में हुई है. जहां दो लोगों की हाथी ने जान ले ली है. दो को घायल कर दिया है, एक गंभीर को रांची रेफर किया गया है. वन विभाग की टीम हाथी को भगाने की कोशिश कर रही है. इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें दामोदर साव और धनेश्वर साव शामिल है. दोनों खिरगांव के रहने वाले थे. पेशे से किसान थे. खेत में काम कर रहे थे कि हाथी ने हमला बोल उनकी जान ले ली. इस घटना के बाद तो हजारीबाग में हड़कंप मच गया है.
हाथी को खदेड़ने में लगी वन विभाग की टीम
वन विभाग की टीम हाथी को खदेड़ने में लगी हुई है. लोग बताते हैं कि यह मतवाला हाथी हजारीबाग के सरदार चौक तक पहुंचा था. जहां से वापस खिरगांव की ओर गया. हाथी अभी भी इलाके में बना हुआ है. झारखंड में हाथियों के कॉरिडोर के लिए योजना बनी थी. लेकिन उस पर काम नहीं हुआ. धनबाद की बात करें तो धनबाद के टुंडी इलाके में हाथियों का झुंड लगातार हमला बोलता है. फसलों को नष्ट कर देता है. लोगों के घरों को तोड़ देता है. वन विभाग की टीम मशालचियों के भरोसे इन हाथियों को भगाने भर का प्रयास करता है. लोग बताते हैं कि हजारीबाग में उत्पात मचाने वाला हाथी घायल है. वह कैसे घायल हुआ है, यह तो स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन उसी वजह से वह आक्रामक हो गया है. और लोगों की जाने ले रहा है. हाथी अक्सर झुंड में चलते हैं और जब बिछड़ जाते हैं तो उत्पात मचाने लगते है.
रिपोर्ट : शांभवी सिंह, धनबाद