धनबाद(DHANBAD): आईआईटी आईएसएम, खनन अभियंत्रण विभाग के प्राध्यापक प्रो. एके मिश्रा सिंफर के निदेशक बने है. सिंफर में निदेशक का पद पिछले दस महीने से प्रभार में था. पूर्व निदेशक पीके सिंह का टर्म पूरा होने के बाद दिसंबर 2021 में प्रो. एस बसु, निदेशक आईएमएमटी, भुवनेश्वर को सिंफर निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. तब से लेकर अब तक एस बसु ही प्रभारी निदेशक के रूप में काम देख रहे है. अब मिश्रा का निदेशक पद पर चयन हो जाने से सिंफर को स्थायी निदेशक मिल गयाहै.
कार्यभार लेने के बाद तय करेंगे प्राथमिकताएं
प्रो. मिश्रा ने कहा कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिकताएं तय करेंगे, काफी काम करना है. मिश्रा आईआईटी के प्राध्यापक के साथ- साथ माइनिंग इंजीनियरिंग के जानकार है. उनकी दिलचस्पी एक्सप्लोसिव इंजीनियरिंग रॉक,ब्लास्टिंग टेक्नोलॉजी एवं एक्सकैवेशन इंजीनियरिंग, ओपेनकास्ट रही है. आईआईटी आईएसएम के प्राध्यापक होने के कारण पूर्व से सिंफर को अच्छी तरह से जानते भी है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद