धनबाद(DHANBAD): धनबाद एसीबी ने शनिवार को धमाकेदार कार्रवाई की. उपायुक्त कार्यालय के प्रधान लिपिक को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद तो पूरे समाहरणालय में हड़कंप मच गया. अभिलेखागार के प्रधान लिपिक कृष्णनेंदु चौधरी को₹4000 घूस लेते गिरफ्तार किया गया. कार्यालय से ही उनकी गिरफ्तारी हुई. बताया गया है की टुंडी प्रखंड के मनियाडीह के रहने वाले उमेश सिंह ने शिकायत की थी कि सर्वे खतियान की कॉपी के लिए ₹6000 की मांग की जा रही है. इसके लिए उन्हें दौड़ाया जा रहा है. वह गरीब आदमी है.
धावा दल के गठन के बाद हुई गिरफ्तारी
इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया, धावा दल का गठन किया और शनिवार को उमेश सिंह से ₹4000 लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उनके घर की भी जांच पड़ताल की गई. सूत्रों के अनुसार घर में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिले है. इधर धनबाद एसीबी ने हाल के दिनों में कई बड़ी कार्रवाइया की है. फ़ूड सेफ्टी अफसर भी घूस लेते पकड़े गए थे. पुलिस अधिकारी भी निगरानी ब्यूरो के निशाने पर रहे. लगातार पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी होती रही. अभी हाल ही में महिला थाना में तैनात जमादार सत्येंद्र पासवान ₹4000 घूस लेते गिरफ्तार कर लिए गए थे.
इन आंकड़ों पर गौर करें कि कितने पुलिस वाले धरे गए
इसके पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो 12 फरवरी '2019 को भागाबांध के जमादार महेंद्र कुमार ₹7000 घूस लेते गिरफ्तार किए गए थे. 14 फरवरी '2019 को धनसार थाना के एएसआई लक्ष्मण बाण सिंह ₹5000 घूस लेते पकड़े गए थे. 26 फरवरी '2020 को गोविंदपुर के दारोगा मुनेश कुमार ₹50000 घूस लेते धरे गए थे. 25 अप्रैल 2021 को कालूबथान के ए एसआई हरि प्रकाश मिश्रा ₹10000 लेते पकड़े गए थे. 22 जून '2022 को लोयाबाद के दारोगा निलेश कुमार सिंह 50,000 घूस लेते पकड़े पकड़े गए थे. 22 नवंबर '2022 को लोयाबाद के एएसआई दशरथ साहू ₹10000 लेते पकड़े गए थे. 22 नवंबर '2022 को सरायढेला थाना के पीएसआई राजेंद्र उराव ₹6000 रिश्वत लेते पकड़े गए थे. 7 जून 2023 को महिला थाना में प्रतिनियुक्त जमादार ₹4000 घूस लेते पकड़े गए. आज तो प्रधान लिपिक ही हुस लेते धर लिए गए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो