रांची(RANCHI): 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हर ओर धूम है. सभी देश वासी झंडे को सलामी देकर बेहतर भारत का संकल्प ले रहे है. इसी कड़ी में झारखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. झंडे को सलामी देते हुए एक संकल्प लिया कि झारखंड से अपराध, उग्रवाद और साइबर अपराध से मुक्त करेंगे. साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस कई बिंदुओं पर काम कर रही है. ध्वजारोहण के बाद मीडिया से बात करते हुए DGP ने कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस जनता दरबार लगा कर काम करेगी.
उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि को बेहतर करने के लिए का किया जा रहा है. आम लोगों के साथ बेहतर समन्वय बना कर पुलिस अपराधियों और उग्रवादियों पर शिकंजा कस कसती है. सभी लोगों के साथ बेहतर बर्ताव करने का हिदायत भी दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पुलिस जल्द ही कैम्प लगा कर लोगों की समस्या को सुनने का काम करेगी. बताया कि थाना में जनता दरबार लगाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद 90 प्रतिशत खत्म हो चुका है. आने वाले दिनों में पूरी तरह से नक्सलवाद को खत्म कर लिया जाएगा. झारखंड पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान लगातार अभियान चला रहे है. अभियान के दौरान कई कामयाबी मिली है. बढ़ती दबिश को देखते हुए कई बड़े माओवादी ने पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिया है. अब नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.