रांची(RANCHI): पुलिस मुख्यालय में DGP अजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में राज्य को नक्सल मुक्त करने पर जोर दिया. साथ ही संगठित गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की बात कही. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. उन्होंने कहा कि देश के आज़ादी की लड़ाई में कई ऐसे लोग थे जिन्हें हम जानते नहीं है. सभी लोगों के साथ मिलकर देश आजाद हुआ है. काफी संघर्ष और कठिनाई के बाद हमें एक भारत देश मिला है,सभी लोगों को देश की एकता और अखंडता बनाये रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा हमें आज़ादी तो मिल गई फिर भी देश की एकता को बनाये रखने के लिए कई परेशानियां सामने आती है.
ऐसे ही झारखण्ड में भी कई कठिनाई है. हम राज्य के सभी कठिनाई से लड़ रहे है. सभी जो जवान राज्य में नक्सल और अपराध से लड़ते हुए शहीद हुए है उनके शहादत को भूल नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में उग्रवादियों के खात्मे के बाद अब संगठित गिरोह सक्रिय होकर राज्य की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया था. जिसके बाद ATS और झारखंड पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी है. इसका फायदा भी बेहतर मिला है.
पुलिस राज्य को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है.कई अभियान के दौरान थोड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा है. लेकिन अब नक्सल एक इलाके तक सीमित रह गए है जल्द ही कोल्हान को भी नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा. इसके लिए सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस के बढ़ती दबिश के कारण कई बड़े नक्सली आत्म समर्पण कर चुके हैं. साथ ही पुलिस के द्वारा लूटा गया हथियार बरामद किया गया है. इस वर्ष जून तक 16 नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है.