रांची (RANCHI): झारखंड के कोल्हान में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जवानों की शहादत हुई है. इस शहादात का बदला लेने के लिए सुरक्षबलों ने कमर कस लिया है. अपने साथी को खोने का गम है लेकिन अब माओवादियों के खत्मे को लेकर अभियान तेज कर दिया है. पुलिस के मुखिया DGP ने साफ कहा है कि अब नक्सलियों के खात्मे तक झारखंड में अभियान जारी रहेगा.
दो जवानों की शहादत पर DGP ने जताया दुख
उन्होंने बताया कि चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान एक महीने से जारी है. देर रात नक्सलियों के गतिविधि की सूचना थी. जिसके बाद सुरक्षा बल के जवान निकले थे. कोल्हान में नक्सली अब अपने आखरी पड़ाव पर है. अंतिम सांस गिन रहे है. पुलिस की बढ़ती दबिश के बाद नक्सली अपनी करतूत कर रहे है. साथ ही तीन जवान के लापता होने की ख़बर को गलत बताया है. उन्होंने बताया कि दोनों जवान झारखंड जगुआर के है.
अंतिम सांस गिन रहे नक्सली
DGP ने कहा कि झारखंड में नक्सली अब अपनी अंतिम सांस गिन रहे हैं. करीब पूरे झारखंड में नक्सली खत्म होने के कागार पर है, कुछ नक्सली कोल्हान में बचे है. कोल्हान में भी CRPF और झारखंड पुलिस कार्रवाई में लगी है. अगर कुछ घटनाओं को छोड़ कर देखे तो नक्सली को कई कामयाबी नहीं मिली है. बड़े नक्सली पुलिस की दबिश के कारण आत्म समर्पण कर चुके हैं.
रिपोर्ट. समीर हुसैन