चाईबासा(CHAIBASA):झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक DGP अनुराग गुप्ता रविवार को चाईबासा पहुंचे हैं. जहां नई सरकार गठन के बाद डीजीपी राज्य में नक्सलियों के सफाए व उनके विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को लेकर तत्परता से जुटे हैं. यहां उन्होंने चाईबासा एसपी, डीआईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, सरेंडर पॉलिसी आदि पर भी चर्चा की.
DGP ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर की चर्चा
दरअसल 6 दिसंबर को नक्सल व विधि व्यवस्था की डीजीपी अनुराग गुप्ता ने समीक्षा की थी. संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये थे. अब वे भी पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए रेस हो गये हैं. इस दिशा में डीजीपी रविवार को चाईबासा पहुंचे हैं.
विधि व्यवस्था को लेकर रेस हुए डीजीपी
आपको बताये कि झारखंड सरकार गठन के तुरंत बाद ही अनुराग गुप्ता का राज्य के नए डीजीपी पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति हुई है. जिसके बाद डीजीपी पूरी तरीके से झारखंड की विधि व्यवस्था को लेकर अलर्ट हो चुके है.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा