रांची(RANCHI): राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य के डीजीपी एक्शन में दिख रहे हैं. पहले पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की तो अब चेंबर ऑफ कॉमर्स पहुंचकर व्यवसायियों की सुरक्षा समेत कई बिंदुओं पर चर्चा किया है. बैठक कई मायनों में अहम है क्योंकि हाल के दिनों में जिस तरह से अपराधियों के निशाने पर रांची के व्यवसाय देखे गए थे. कारोबारियों में पुलिस के प्रति गुस्सा दिखा था. लेकिन अब नए DGP व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पूरा भरोसा दिलाने की कोशिश है.
डीजीपी अनुराग गुप्ता झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यालय पहुंचकर रांची के कारोबारी के साथ बैठक किया है. इस बैठक में एडीजी अभियान, आईजी, रांची जिला के वरीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद है. इस बैठक में व्यवसायियों की सुरक्षा के साथ-साथ रांची जिले के कई समस्याओं पर चर्चा हुई है.
खास कर देखें तो रांची में ट्रैफिक व्यवस्था कैसे बेहतर हो. इस दिशा में भी लगातार पुलिस काम कर रही है. व्यवसाययों से भी फीडबैक लिया जा रहा है कि आखिर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर कैसे किया जा सके. जिससे राजधानी रांची वासियों को जाम से छुटकारा मिल सके. इसके अलावा राजधानी रांची में बढ़ते अपराधी घटनाओं को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है.
बैठक में सभी कारोबारी को कई दिशा निर्देश डीजीपी की ओर से भी दिया गया है. कोई आपराधिक घटनाएं घटती है तो उस समय कैसे काम करना है. कैसे तुरंत पुलिस को सूचना देना है. इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई है. डीजीपी का साफ कहना है कि झारखंड में एक अलग पुलिसिंग देखने को मिलेगी.
बता दे कि झारखंड में प्रभारी डीजीपी का पदभार लेने के साथ ही अनुराग गुप्ता अलग ही एक्शन में है. साफ तौर पर आम लोगों के साथ समन्वय बनाकर बेहतर पुलिसिंग करने का दावा कर रहे हैं. शनिवार को ही अपराधी घटनाओं के बाद डीजीपी खुद घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया था और इस दौरान चेतावनी पुलिस अधिकारियों को भी दिया था कि अगर किसी गलत एक्टिविटी में आपकी संलिप्तता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी.