दुमका(DUMKA): आज सावन की सोमवारी है. देखा जाए तो पुरुषोत्तम मास की समाप्ति के बाद सावन की पहली सोमवारी है. इस मौके पर दुमका के बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा बासुकीनाथ धाम बोल बम के नारों से गूंज रहा है. सरकारी पूजा के बाद बाबा का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.
पुरुषोत्तम मास की समाप्ति के बाद सावन की पहली सोमवारी आज
श्रद्धालु कतरबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सोमवार होने की वजह से अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है. जलार्पण में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह जगह दंडाधिकारी और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पूरे मेला क्षेत्र पर तीसरी आंखों से नजर रखी जा रही है.
बासुकीनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़
सोमवारी के साथ-साथ आज नाग पंचमी भी है. बासुकीनाथ धाम को नागेश नाथ कहा जाता है. इस अद्भुत संयोग होने की वजह से आज बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. कहा जाता है कि आज के दिन बाबा पर दूध और लावा अर्पित करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.अब दिन ही सावन का महीना शेष है और आज जिस तरह की भीड़ बासुकीनाथ धाम में देखने को मिल रही है, उम्मीद की जाती है कि शेष बचे दिनों में भी श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होगी.
रिपोर्ट- पंचम झा