दुमका(DUMKA):वर्ष 2024 का आगाज हो चुका है.झारखंड की उपराजधानी दुमका के लोगों पर नए साल का उमंग में डूबे हुए हैं. हर तरफ जश्न का माहौल है. हर कोई अपने अपने तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोई परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए पिकनिक स्पॉट पर पहुंच चुके हैं, तो कोई अपने मित्रों के साथ घूमने के लिए निकल पड़े हैं.इस सब के बीच बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अपने आराध्य की पूजा अर्चना के साथ नव वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं.ऐसे लोगों की पहली पसंद बासुकीनाथ धाम है. यही वजह है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नए साल पर बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
बासुकीनाथ धाम में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मुकम्मल व्यवस्था
नए साल पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मुकम्मल व्यवस्था की गई है. सरकारी पूजा के बाद 3 बजे सुबह से बाबा का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. लोग कतारबद्ध होकर फौजदारी बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं. श्रद्धालु बाबा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है
वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है. पार्किंग की समुचित व्यवस्था की है. दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मेडिकल टीम की तैनाती की गई है, जो श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलार्पण करना नहीं चाहते हैं, उनके लिए शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था की गई है. शीघ्र दर्शनम के लिए श्रद्धालु को 300 रुपये देकर कूपन लेना होगा. रूट चार्ट निर्धारित किया गया है. देवघर रोड में नंदी चौक के बाद और भागलपुर रोड में पानी टंकी के बाद वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. शिव गंगा तट से श्रद्धालु कतारबद्ध होकर क्यू काम्प्लेक्स होकर मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे हैं.श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है.
रिपोर्ट-पंचम झा