देवघर(DEOGHAR): देवघर में सावन के पावन महीने में बाबा के अलग-अलग श्रद्धालुओं की श्रद्धा देखने को मिली. कोई अपने शरीर पर सूई चुभाकर बाबा के दरबार पहुंचा, तो कोई दिव्यांग होकर भी अपने तरीके से बाबा की भक्ति दिखाई. वहीं एक और बाबा के भक्त देवघर नगरी पहुंचे हैं. जिनको देखकर लोग हैरान है.
देवघर में दिख रहे हैं भोलेनाथ के अनोखे भक्त
आपको बताएं कि है कि सावन के माह में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचते है. कोई हाथों में जल लिए तो कंधो पर तरह-तरह का कांवर लिये. देवघर के कांवरियां पथ पर शिव भक्ति का अदभुत नज़ारा सावन में देखने को मिलता है. केसरियामय वातावरण और बोलबम के नारों के बीच भक्तों द्वारा आकषर्क कांवर लेकर बाबाधाम पहुंच जाता है.
पूरे शरीर पर भगवान शिव का टैटू बनाकर पहुंचा भक्त
वही इनमें से कई ऐसे भी भक्त है,जो शिव का मूर्त रूप बनाकर आते हैं. ऐसे ही शिव भक्त कोलकाता के देखने को मिले.भूतनाथ कांवरियां के नाम से जाना जानेवाले सुमित मजूमदार अपने पूरे शरीर पर शिव के विभिन्न रूपों का टैटू बनाकर बाबाधाम पहुंचे है. सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिणी गंगा से बुधवार की रात जल भर कर 60 किलोग्राम वजन वाले आकर्षक कांवर लेकर कांवरिया पथ से बाबाधाम पहुंचे है.ये अनोखा शिवभक्त पिछले 13 वर्षों से लगातार सावन में बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण कर रहे है.
रिपोर्ट ऋतुराज सिन्हा