देवघर(DEOGHAR): शस्त्र और शास्त्र के धनी भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में माने जाने वाले परशुराम का आज अवतरण दिवस है. वैशाख माह के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को इनका अवतरण हुआ था. तभी से इस तिथि को परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है. कहा जाता है इनकी तपस्या और आराधना से खुश होकर भगवान भोलेनाथ द्वारा इन्हें फरसा प्रदान किया गया था और इसी फरसे से सभी लोको को इनके द्वारा जीतने की बात भी कही जाती है.
निकाली गई विशाल शोभायात्रा
ब्राह्मणों के आराध्य देव के रुप में पूजे जाने वाले परशुराम जयंती के अवसर पर बाबानगरी देवघर में कई सामाजिक संगठनों द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शहर भर में भ्रमण कर इस शोभायात्रा के माध्यम से लोगों से इनके आदर्शो पर चलने का आग्रह किया गया. शोभायात्रा यात्रा के दौरान परसुराम जी के गाने पर जमकर नृत्य भी किया गया. शोभायात्रा के माध्यम से लोगों को इसमें शामिल होने का निवेदन भी किया गया. आज ईद,अक्षय तृतीया के साथ साथ परसुराम जयंती का संयोग एक साथ बहुत साल बाद आया है. तभी तो इस शोभायात्रा में हज़ारों हज़ार की भीड़ उमड़ पड़ी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा