देवघर(DEOGHAR): टाटा से बासुकीनाथ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस असंतुलित होकर बिजली पोल में जोरदार टक्कर मार दी. घटना बीती देर रात की है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टाटा से बासुकीनाथ जा रही शंकर पार्वती बस में सिर्फ श्रद्धालु थे. अचानक देवघर के बुढई थाना क्षेत्र के जगदीश पुर के समीप असंतुलित हो कर बिजली पोल में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था की बिजली का खम्भा टूट कर कुछ दूर आगे गिर गया. वही इस बिजली पोल में लगे ट्रांसफार्मर काफी दूर फेका गया. इस घटना में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही की बिजली का करंट बस में नहीं लगा. नहीं तो आज जिला ही नहीं राज्य और देश मे सिर्फ मातम ही मातम रहता. भोलेनाथ की ही कृपा है कि एक ओर सावन का पावन माह चल रहा है दूसरी ओर श्रावणी मेला का आयोजन. अगर कोई अप्रिय घटना घट जाती तो यहां का नज़ारा आज कुछ अलग ही रहता. बस के पोल में टकराने से कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोट लगने की बात भी सामने आ रही है. पोल में धक्का कैसे लगा स्थानीय पुलिस जांच कर रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा