गुमला (GUMLA): गुमला जिला के डीसी सुशांत गौरव के सख्ती के बाद आज जिला के हर विभाग की ओर से जरूरतमंद गरीबों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने में हर विभाग के पदाधिकारी लगे हुए हैं जिसके कारण प्रशासन पर लोगों का विश्वास बनता हुआ नजर आ रहा है. लोगों ने प्रशासनिक कार्यों की सराहना की है.
ग्रामीणों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
गुमला जिला के दूर दराज के पाट क्षेत्र में रहने वाले आदिम जनजाति के परिवारों को लंबे समय से कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था. लेकिन डीसी सुशांत गौरव की सक्रियता के बाद अब इस इलाके के पिछड़े आदिम जनजातियों को विकास योजनाओं से लाभान्वित करवाने का काम शुरू हो गया है. जिला के डीसी सुशांत गौरव भी मानते हैं कि आदिम जनजाति के लोग काफी सुदूरवर्ती इलाके में रहते हैं. जहां आवागमन का सही रूप से व्यवस्था नहीं होने से विकास योजनाओ से वंचित रह जाते थे. लेकिन इस बार पूरी प्राथमिकता में उन्हें हर तरह की योजना जिसमें पेंशन,आवास और पीडीएस योजना को विशेष रूप से रखा गया है.
आदिम जनजातियों को करवाया राशन कार्ड उपलब्ध
ऐसे तो जिला के आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी अपने बेहतर कार्यशैली के कारण पहले से ही लोगों की नजर में एक अच्छे पदाधिकारी के रूप में चिन्हित हैं. लेकिन डीसी के निर्देश के बाद वे प्राथमिकता के आधार पर आदिम जनजातियों को राशन कार्ड उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि आदिम जनजातियों को दुबारा कार्यालय नहीं आना पड़े इस सोच से लगातार काम कर रहे हैं.
चेहरों पर खुशी और मुस्कान
वहीं जब व्यवस्था बेहतर हो जाय तो निराश और उदास लोगों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिलती है. ऐसा ही खुशी घाघरा पाट की रहने वाली विकलांग आदिम जनजाति सोनारी कुमारी के चेहरे पर देखने को मिला जिसे आज तक राशन कार्ड नहीं मिला था. लेकिन जब वह बेहतर व्यवस्था के दौरान कार्यालय पहुंची तो एक दिन में उसका कार्ड बन गया,उसका पति कान्हो असुर भी विकलांग व्यक्ति है. जिसके बाद उसने खुशी व्यक्त की. वहीं केवल सोमारी ही नहीं कई जरूरतमंदों का काम आसानी से हो रहा है. जिसके बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिख रही है.
सकारात्मक बदलाव
गुमला की वर्तमान व्यवस्था को देखकर लगता है कि शीर्ष पर बैठे पदाधिकारी की कार्यशैली बेहतर हो जाय और उनके अंदर अगर सही रूप से काम करने का भाव हो तो पूरे जिले की व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव होता है. जिसका लाभ जरूरतमंद गरीबों को मिलना शुरू हो जाता है. कुछ इसी तरह का माहौल आज गुमला जिला में डीसी सुशांत गौरव के कारण दिख रहा है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला