रांची (RANCHI): राजधानी रांची में यातायात की समस्या को देखते हुए कांटाटोली, सीरम टोली और रातू रोड में फ्लाइवर का निर्माण कराया जा रहा है. जहां आज रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा निर्माण के काम की प्रगति देखने कार्यस्थल पर पहुंचे. कार्यस्थल पहुंच कर उन्होंने निर्माण कंपनी के अधिकारियों से पुल के निर्माण की जानकारी ली.
फ्लाइओवर निर्माण को देखने पहुंचे उपायुक्त
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा फ्लाईओवर निर्माण के काम की प्रगति देखने के लिए आज कांटाटोली पहुंचे. उन्होंने निर्माण कंपनी के अधिकारियों से पुल के ऊपरी हिस्से के निर्माण में लगने वाले सामान की जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने यातायात व्यवस्था के बारे में भी कई निर्देश दिए. यातायात व्यवस्था में कहीं कोई परेशानी नहीं आए इसके लिए उन्होंने निर्माण कंपनी के अधिकारियों को सुझाव भी दिए. यहां पर बना रहे फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि समय से पहले फ्लाइओवर का निर्माण पूरा हो जाएगा.
सिरम टोली भी पहुंचे उपायुक्त
कांटाटोली से निकलने के बाद उपयुक्त सिरम टोली भी पहुंचे जहां पर दूसरा फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. यहां निर्माण स्थल पर उपलब्ध इंजीनियरों ने उपायुक्त को बताया कि जल्द से जल्द काम पूरा किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 2024 में दोनों फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है. इसी बीच सिरम टोली में कुछ लोगों ने उपायुक्त से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी जमीन अधिक रहित की गई है. लेकिन उन्हें मुआवजा राशि अब तर नहीं मिला है. जिस पर उपायुक्त ने उन्हों आश्वासन देते हुए कहा कि उनका मुआवजा जल्द से जल्द दे दिया जाएगा. आपकों बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाहते है कि फ्लाइओवर का निर्माण जल्द से जल्द हो सके ताकी स्थानीय नागरिकों को यातायात की समस्या से थोड़ी राहत मिल सके. साथ ही निर्माण करने वाली कंपनियां भी जल्द से जल्द काम पूरा करने की तैयारी में जुटी हुई है.