रांची (RANCHI) राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से DSP रैंक के 40 अधिकारियों की तैनाती शनिवार से हो जाएगी. 25 अधिकारी की तैनाती रांची जिला में किया गया है.15 पदाधिकारियों की खूंटी जिला में तैनाती की गई है. यह तैनाती 15 नवंबर तक कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए की गई है. विभाग के द्वारा इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है .डीएसपी रैंक के अफसरों के रांची जिला में की गई है जिसमें JAP 02 से मनोज कुमार मेहता,JAP 08 से दीपक कुमार, और बेनेडिक्ट मरांडी, JAP 09, से विजय कुमार कुशवाहा समेत अन्य अधिकारियों की तैनाती रांची जिला में की गई है.
खूंटी जिले में 15 डीएसपी रैंक के आधिकारियों की तैनाती
खूंटी जिले में डीएसपी रैंक के अधिकारियों को विनोद महतो, दीप नारायण, अनुदीप सिंह सिया शरण प्रसाद अरविंद कुमार अनूप कुमार बड़ाईक प्रमोद कुमार मिश्र तारामणि बाखला आशुतोष कुमार सत्यम ओमप्रकाश और वरुण रजक समेत कई आधिकारियों की तैनाती की गई है ,साथ ही पुलिस अधिकारी एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक के रोड में सुरक्षा के विशेष इंतजाम में जुट गए हैं. इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने एक टीम का गठन किया है रूट लाइन के ऊंचे भवन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती की गई है.
एनटीपीसी की कोल ब्लॉक का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 नवंबर को एनटीपीसी के चड्डी बरियातू कोल ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. एनटीपीसी कोयला मुख्यालय के पीआरओ अमित कुमार बेहरा के मुताबिक परियोजना हजारीबाग जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर केरेडारी प्रखंड में स्थित है. इस खदान से 700 लाख टन कोयले का उत्पादन होगा. खनन निरीक्षक सुनील कुमार के मुताबिक़ प्रत्येक वर्ष सरकार को 164 करोड़ राजस्व प्राप्त होगा. अलग से जिला DMFT फंड में 16 करोड़ रुपए भी प्राप्त होंगे.