देवघर(DEOGHAR): देवघर में शिक्षा विभाग के उदासीनता के विरोध में जिला परिषद सदस्य द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. मामला मोहनपुर प्रखंड का है. जिला परिषद सदस्य गीता मंडल अपने समर्थकों के साथ तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रही है. जिप सदस्य ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दी है.
तीन सूत्री मांगों में मोहनपुर में प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल के बिल्डिंग में अविलंब शिफ्ट किया जाए, रानीडीह में 1913 से संचालित आर एल देवी मध्य विद्यालय को गलत समायोजन से मुक्त कर प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल में समायोजन करने के अलावा 1987 से चल रहे गर्ल्स हाई स्कूल में किस आधार पर लड़कों का नामांकन हुआ, उसकी विभागीय चिट्ठी उपलब्ध कराने को लेकर धरना दिया जा रहा है.
सरकार से अविलंब मांग पूरा करने की अपील की
जिप सदस्य ने जिला प्रशासन और सरकार से तीन सूत्री मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की है. अगर इनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तो आगे और भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं. बहरहाल शिक्षा विभाग की उदासीनता राज्य में कोई नई बात नहीं है. अब देखना होगा कि इनका अनिश्चितकालीन धरना कब समाप्त होता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर