देवघर(DEOGHAR):झारखंड की 14 में से सबसे हॉट लोकसभा सीट गोड्डा है.यहां बीजेपी लगातार तीन बार से कमल खिला रही है.निशिकांत दुबे लगातार तीन बार से सांसद हैं,जो अपने बेबाकी के लिए जाने जाते हैं.किसी भी प्लेटफार्म पर वह हमेशा अपने विरोधियों की बखिया उखाड़ देते हैं.यही वजह है कि पार्टी ने चौथी बार भी इन्हें ही प्रत्याशी घोषित किया है.पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के बाद वे आज अपने परिवार के साथ दिल्ली से देवघर पहुंचे.एयरपोर्ट पर पहुचने के बाद पार्टी नेताओं ने गर्म जोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया.पार्टी कार्यकर्ता और इनके समर्थक द्वारा रोड शो निकाला गया.गाड़ी में सवार होकर निशिकांत दुबे ने एयरपोर्ट से लेकर अपने आवास तक विभिन्न चौक चौराहे पर मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.इसी दौरान वीआईपी चौक पर इनके समर्थकों द्वारा बुलडोजर पर चढ़कर पुष्प वर्षा किया गया.खैर जो भी हो लेकिन हर तरफ यही सवाल हो रहा है कि क्या चौथी बार भी वह सांसद पहुचेंगे.सवाल यह भी है कि गोड्डा लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आता है, इनमें से सिर्फ 2 विधानसभा सीट पर कब्जा बीजेपी का है.
गोड्डा लोकसभा का समीकरण को समझिए
संताल परगना प्रमंडल में 3 लोकसभा सीट है.राजमहल और दुमका अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, जबकि गोड्डा लोक सभा सामान्य है.इस लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा आता है.इनमें से देवघर विधानसभा क्षेत्र सिर्फ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है बाकी सभी विधानसभा क्षेत्र सामान्य है.गोड्डा जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र के महगामा की बात करें तो यहां कांग्रेस की विधायिका दीपिका पांडेय सिंह है, वहीं गोड्डा से अमित मंडल बीजेपी के विधायक है.पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव है जो जेवीएम के टिकट से चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के साथ हो गए.अब देवघर जिला के देवघर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण दास है जो बीजेपी के है, जबकि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हाफिजुल हसन है जो झामुमो कोटे से सरकार में मंत्री बने हुए हैं.
लगातार दूसरी बार विधायक बादल पत्रलेख बन इस बार राज्य सरकार में मंत्री बने हुए हैं
वहीं एक विधानसभा क्षेत्र दुमका जिला का जरमुंडी है जहां से कांग्रेस के टिकट पर लगातार दूसरी बार विधायक बादल पत्रलेख बन इस बार राज्य सरकार में मंत्री बने हुए हैं.कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि चौथी बार गोड्डा लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा होना बहुत कठिन है.6 विधानसभा क्षेत्र में 4 बीजेपी विरोधी है.पिछले चुनाव यानी 2019 के वक़्त राज्य में बीजेपी की सरकार थी और गोड्डा लोकसभा अंतर्गत 6 में से 4 विधानसभा बीजेपी की झोली में था.
जातीय समीकरण गोड्डा लोकसभा का इस प्रकार है
गोड्डा लोकसभा में सभी वर्ग और समुदाय के लोग रहते हैं.इस लोकसभा में मुस्लिम, यादव, स्वर्ण,वैश्य, हरिजन और आदिवासी समाज के सर्वाधिक मतदाता है.कुल मतदाताओं में लगभग 18 फीसदी मुस्लिम,यादव और स्वर्ण भी लगभग 18- 18 फीसदी जबकि 16 फीसदी वैश्य,12 फीसदी हरिजन,10 फीसदी आदिवासी मुख्य रूप से मतदाता है इसके अलावा बाकी अन्य की संख्या 8 फीसदी है।मुस्लिम, यादव, हरिजन और आदिवासी ही 58 प्रतिशत मतदाता है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा