देवघर(DEOGHAR):बाबा नगरी देवघर में कल देर रात से हो रही झमाझम बारिश से नदियों में जल स्तर बढ़ गया है.बात अगर चितरा स्थित सिकटिया बाराज की करें तो एहतियात के तौर पर इसके तीन गेट को खोल दिया गया है.अजय नदी पर बने इस बराज से 7800 क्यूसेक पानी छोड़ गया है,साथ ही इसके कैनाल से 200 क्यूसेक पानी को छोड़ा गया है.बारिश से लगातार अजय नदी का जलस्तर बढ़ रहा है.
सिकटिया बराज के 3 गेट से छोड़ा गया 78 सौ क्यूसेक पानी
वहीं आसपास के क्षेत्र को देखते हुए ऐहतियातन बराज से पानी को छोड़ा जा रहा है.अगर इसी तरह बारिश होती रही तो बराज के आसपास के निम्न क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति हो जाएगी.अगर ऐसा होता है तो देखना होगा कि प्रशासन क्या करेगी.आसपास गांव में पानी फैलने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है.दूसरी ओर अच्छी बात है कि लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और किसान अपने खेती कार्य में लगे हुए हैं.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा