देवघर(DEOGHAR):शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाना पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण साबित होती है,लेकिन संताल परगना के तीनों लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होगा.जिसके लिए पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है.ये जानकारी संताल परगना प्रक्षेत्र के आईजी ए विजयलक्ष्मी द्वारा दी गई है.आईजी आज देवघर में लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने पहुंची थी.देवघर एसपी कार्यालय में आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.फिर जिला के एसपी,डीएसपी सहित सभी अधिकारी और पदाधिकारी के साथ आईजी ने समीक्षा बैठक कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दी है.
सभी जगह अच्छी तैयारी जहाँ सुधार की आवश्यकता वहाँ बेहतर होगी-आईजी
संताल परगना के सभी जिलों की पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी बहुत अच्छी तरह से की गई है.जहां जहां सुधार की आवश्यकता है. वहां वहां बेहतर सुधार की जाएगी.आईजी ए विजयलक्ष्मी ने समीक्षा बैठक के बाद जानकारी दी कि संताल परगना के तीनों लोकसभा क्षेत्र बिहार और बंगाल राज्य से सटा रहने के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस द्वारा विशेष नज़र रखी जा रही है.
हर छोटी बड़ी गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है
किसी भी अवैध शस्त्र, शराब और नकद राशि के आवागमन पर पैनी नज़र है.आईजी बोली की अवैध शराब की खरीद बिक्री पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है.शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा