देवघर(DEOGHAR): देवघर में आज सुबह हुए पुलिस बस और स्कूटी की टक्कर में 9वी की छात्रा ऋषिका मंजुल की मौत हो गयी है जबकि स्कूटी पर सवार 2 अन्य छात्र घायल हो गए हैं. इनमें से एक छात्र को मामूली चोट आयी है और एक छात्रा का हाथ फ्रेक्चर हो गया है. बताया जा रहा है कि बस ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी है. मृतिका ऋषिका मंजुल संत फ्रांसिस स्कूल में पढ़ती थी. घटना की जानकारी मिलने पर जिला उपायुक्त विशाल सागर सदर अस्पताल पहुँच पीड़ित परिजनों से मिले. डीसी ने इस घटना को बहुत दुःखद बताया.
पुलिस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन है फेल,चालक हिरासत में
JH15C1733 नम्बर जैप 5 की इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 2 साल पहले ही फेल हो गया है. फिर भी यह गाड़ी धरल्ले से देवघर की सड़कों पर दौड़ रही है. आज जब दुर्घटना हुई तो प्रशासन की नींद खुली. डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को गाड़ी जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. डीसी ने बताया कि एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाई में लग गई है.
बच्चों के स्वास्थ के प्रति प्रशासन गंभीर
घटना में घायल डीएवी स्कूल के दोनो छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इनमें से एक को मामूली चोट लगी है जबकि एक छात्रा का हाथ फ्रैक्चर है. डीसी विशाल सागर ने घायलों से मिलकर सिविल सर्जन को तत्परता से इलाज करने का आदेश दिया है. डीसी ने बताया कि प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन बेहतर से बेहतर इलाज करवायेगी.
यह भी पढ़ें
देवघर में दर्दनाक सड़क हादसा! पुलिस बस और स्कूटी की जोरदार टक्कर में एक बच्ची की मौत, दो घायल
आक्रोशित लोगों द्वारा बस को आग के हवाले करने की योजना थी
जर्जर पुलिस बस से ठोकर से हुई छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. पुलिस बस में तोड़फोड़ की गई. भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल की मौजूदगी में आक्रोशितों द्वारा बस को आग के हवाले करने की योजना थी. उग्रता को देखते हुए पुलिस द्वारा हल्की लाठीचार्ज भी किया गया।फिलहाल हर बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा