देवघर(DEOGHAR): देवघर-दुमका मुख्य सड़क खरगडीहा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देवघर बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद वह पैदल बासुकीनाथ जा रहा था, तभी देवघर की ओर से आ रही बड़ी टेलर वाली ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. ट्रक चालक उसके शरीर को घसीटते हुए कुछ दूर आगे तक ले गया. आस-पास के लोगों ने हल्ला करते हुए दौड़ कर ट्रक को रुकवाया. इस बीच भीड़ का लाभ उठाते हुए ट्रक चालक वहां से भागने में सफल रहा.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मोहनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर