देवघर(DEOGHAR):देवघर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों यातायात पुलिस की ओर से नियम के तहत लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यातायात नियम का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.यह जुर्माना चालान काटकर ऑनलाइन वसूला जा रहा है. इसी कड़ी में आज देवघर के मुख्य चौक कहे जाने वाले टॉवर पर भी यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
सासंद ने दी गैरकानूनी काम नहीं करने की चेतावनी
वहीं जांच के दौरान यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रोका जा रहा था और नियम के तहत वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा था. जांच करने के दौरान सांसद समर्थन का भी गाड़ी रोका गया. यही गलती यातायात पुलिस ने कर दी. सांसद समर्थक द्वारा सांसद को फोन किया गया.आनन फानन में सांसद टावर चौक पहुंचे,और ट्रैफिक पुलिस वाले को ही नियम और कानून बताने लगे.इस दौरान काफी भीड़ टावर चौक पर जुट गई. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बार-बार नियम के तहत वाहन जांच करने का निवेदन सांसद के समक्ष किया, लेकिन संसद द्वारा पुलिस को चालान काटने के अलावा गैरकानूनी काम नहीं करने की चेतावनी दी गई.
सासंद ने पुलिसकर्मी पर वाहन का चाबी लेने का आरोप लगाया
आपको बताये कि वाहन चालक द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मी द्वारा उसे रोककर उसके वाहन का चाबी ले लिया जाता है. इसी का आपत्ति सांसद ने किया है. सांसद ने कहा कि यह गैरकानूनी है. यातायात पुलिस कर्मी को यह अधिकार है, वह सिर्फ चालान काटे न की गाड़ी का चाबी छीन ले, यदि वाहन चालक भागता है, तो पुलिसकर्मी की ज्यादा प्रति नियुक्ति कर अवैध रूप से वाहन चलाने वाले चालकों पर जुर्माना लगाए. इस दौरान काफी बहस यातायात पुलिस और संसद में हुई है. इसी बीच वाहन चालकों द्वारा यातायात पुलिस के गिरफ्त से अपने-अपने वाहन को लेकर चला जाया गया. संसद के विपक्षी दलों द्वारा इसे सरकारी काम में दखल कर उसे बाधा पहुंचाने और सरकारी राजस्व का हानि पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा