देवघर (DEOGHAR): देवघर में इन दिनों चोर सक्रिय होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. रात होते ही इनका आतंक बढ़ जाता है. कब किस जगह चोर चोरी की घटना को अंजाम दे दें यह कहना मुश्किल है. इसी कड़ी में देवघर के सारठ थाना से महज 500 मिटर की दुरी पर स्थित एसबीआई बैंक को बीती रात चोरों ने लूटने का प्लान बनाया. लेकिन गनीमत रही की चोरों का यह प्रयास नाकाम हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
सुबह जब बैंक के कर्मी बैंक खोले तो सभी कर्मी बैंक की हालत देख हैरान हो गए. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ बैंक परिसर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई. वहीं बैंक के कर्मी का कहना है कि जब चोर बैंक के अंदर दाखिल लिए होंगे तब लगता है कि सुरक्षागार्ड मौजूद नहीं होगा. तभी कर्मी को इस बात की जानकारी नहीं लगी. इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे है.
पुलिस गश्ती कार्य पर उठ रहे सवाल
बता दें कि चोरों ने एसबीआई बैंक में तीन ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया था. लेकिन जब कैश बोल्ट को तोड़ने का प्रयास किया तब वह नहीं टूटा. जिसके बाद चोरों द्वारा काफी मशक्कत की गई लेकिन कैश बॉक्स नहीं खुला. जिसके बाद थक हारकर चोर बिना चोरी किये बैंक से निकल गए. वहीं इस घटना के बाद पुलिस गश्ती दल की कार्य पर भी सवाल उठ सकती है. बहरहाल अगर चोरी करने में चोर सफल हो जाते तो उनकी बल्ले बल्ले होती. औऱ बैंक को इसका भारी नुकसान हो जाता.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा