देवघर(DEOGHAR): देवघर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना पुलिस के लिए सर दर्द साबित हो रही थी. खासकर नगर थाना क्षेत्र के बिलासी मोहल्ला में आए दिन मोटरसाइकिल की घटना घट रही थी. ताज़ा मामला 13 दिसंबर की है, जब एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. पत्रकार की तत्परता से पुलिस ने उसकी बाइक को बरामद किया. लगातार घट रही चोरी की घटना के बाद देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने एक टीम का गठन किया. इस टीम द्वारा एक कुख्यात सहित 6 वाहन चोर को महज 24 घन्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी सारवां, सोनाराय ठाढ़ी और चितरा थाना क्षेत्र से की गई है. गिरफ्तार कुख्यात चोर पवन राणा के डकाय स्थित घर से 14 दो पहिया वाहन के नंबर प्लेट और कई गाड़ियों के पार्ट पुर्जे पुलिस ने बरामद किया है. इसके अलावे पुलिस ने इसके निशानदेही पर 8 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने सारवां से 3, सोनाराय ठाढ़ी से 4 और चितरा थाना क्षेत्र से 1 बाइक बरामद की है.
गिरफ्तार चोर पर पहले से भी दर्ज हैं कई मामले
पूरी जानकारी देते हुए एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि कुख्यात चोर पवन राणा के ऊपर पहले से की कई मामले दर्ज है. इसका बड़े पैमाने पर गिरोह संचालित हो रहा है. एसपी ने बताया कि गिरोह द्वारा विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी की जाती है. फिर उसका नम्बर प्लेट बदल दिया जाता था. इंजन और चेसिस नंबर को टेम्पर्ड कर दिया जाता था. चोरी की मोटरसाइकिल को अवैध कोयला ढुलाई में उपयोग किया जाता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चोरों से कड़ाई से पूछताछ कर इस गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर रही है. कुख्यात वाहन चोर सहित 6 चोरों की गिरफ्तारी से पुलिस को थोड़ी राहत मिली है. अब देखना होगा कि पूरी तरह से मोटरसाइकिल चोरी रोकने के लिए पुलिस की क्या रणनीति रहेगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर