देवघर(DEOGHAR): धरती पर स्वर्ग उतरने वाला है. देवता हो या राक्षस गण सभी अपनी-अपनी पारंपरिक वेषभूषा में विचरन करते बाबा की नगरी देवघर की धरती पर नज़र आएंगे. जी हां, ये तैयार हो रहे हैं बाबा भोलेनाथ की बारात में शामिल होने के लिए.
गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से बाबा का बारात नगर स्टेडियम से निकल कर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बाबा मंदिर तक जाएगी. देवघर में निकलने वाली इस अदभुत बारात में न तो ऊंच-नीच और न ही धर्म समुदाय की बंदिश रहती है.
हर समाज और समुदाय से बाबा के बारात में शामिल होते हैं. कई तो ऐसे होते हैं, जो सरकारी नौकरी करते हैं और शिवरात्रि के अवसर पर छुट्टी लेकर अपना-अपना किरदार बखूबी निभाते हैं. कोई देवता बनता है तो कोई दानव. बारात में अंग्रेजी बैंड के अलावा छउ नृत्य, आदिवासी नृत्य भी शामिल हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर