☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

जमशेदपुर में आयोजित इनर व्हील की 39वीं वार्षिक पुरस्कार समारोह में देवघर का रहा जलवा,बेस्ट प्रेसिडेंट सहित कई पुरस्कार जीता

जमशेदपुर में आयोजित इनर व्हील की 39वीं वार्षिक पुरस्कार समारोह में देवघर का रहा जलवा,बेस्ट प्रेसिडेंट सहित कई पुरस्कार जीता

देवघर(DEOGHAR):13 जुलाई को जमशेदपुर में इनर व्हील क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 325 के 39 वे पुरस्कार समारोह “ऋत्विक “ का आयोजन किया गया.इस समारोह में इनर व्हील क्लब देवघर टीम ने सर्वाधिक पुरस्कार जीत कर जिला का नाम रौशन किया है.जमशेदपुर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक पुरस्कार समारोह में इनर व्हील क्लब देवघर की आईपीपी सारिका साह (2023-24),अध्यक्ष (2024-25)अर्चना भगत और पी पी अंजू बैंकर शामिल हुई.समारोह जमशेदपुर कि 2023-24 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ रागिनी रानी की अध्यक्षता में शुरू हुई तथा मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय एडिटर /मीडिया मैनेजर प्रभा रघुनन्दन शिरकत की.इस समारोह में देवघर इनर व्हील क्लब को सर्वश्रेष्ठ क्लब के खिताब से नवाजा गया जो देवघर के लिए गर्व की बात है.इसके अलावा देवघर की सारिका साह को बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड ,कंचन मूर्ति को बेस्ट एडिटर ,अर्चना भगत को एफ्फिसिएंट सेक्रेटरी ,ज्ञानी मिश्रा को एफ्फिसिएंट आई एस आई ,सीमा मुंद्रा को एफ्फिसिएंट कोषाध्यक्ष का अवार्ड मिला.

देवघर क्लब को विभिन्न पुरस्कार प्राप्त हुए 

इतना ही नही 2023-24 के एसोसिएशन गोल ट्रेलब्लेजर के तहत देवघर क्लब को विभिन्न पुरस्कार प्राप्त हुए जिसमे टेक इम्पावर ,अडॉप्ट एंड बिल्ड ,लीड द यूथ ,बिल्ड ब्रांड आइडेंटिटी ,जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट ,इम्पावर गर्ल श्रेणी में भी बेस्ट क्लब का अवार्ड प्राप्त हुआ.इतना ही नही देवघर इनर व्हील क्लब को लॉंच पैड ,आई आई एल एम ,राइजिंग स्ट्रॉंग ,राइट्स एंड रेस्पोंसिबिलिटी श्रेणी में आउटस्टैंडिंग क्लब का अवार्ड प्राप्त हुआ तथा सर्वाइकल कैंसर ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा गौ अन्नपूर्णा में भी प्रशंसा सम्मान पत्र प्राप्त हुए.

पढ़ें बेस्ट प्रेसीडेंट का पुरस्कार पाने वाली सारिका साह ने क्या कहा

बेस्ट प्रेसीडेंट का पुरस्कार पाने वाली सारिका साह ने बताया कि इनर व्हील क्लब देवघर ने विभिन्न सामुदायिक सेवाओं, स्वास्थ्य शिविरों, शिक्षा कार्यक्रमों और सामाजिक सुधार परियोजनाओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.क्लब के सदस्यों ने देवघर में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा तथा हैप्पी और मॉडल स्कूल बनाना ,सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं वैक्सिनेशन ,गौ अनपूर्णा ,महिला सशक्तिकरण ,कुष्ठ रोगियों के लिए विभिन्न काम जैसे पर्यावरण संरक्षण तथा शहर का सौंदर्यीकरण ,दिव्यांग सशक्तिकरण ,इत्यादि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए देवघर को इस बार इनर व्हील क्लब के वार्षिक समारोह में सर्वाधिक पुरस्कार दे कर सभी का हौसला और मनोबल बढ़ाया है.

सारिका साह ने अपनी खुशी व्यक्त की है

क्लब की पूर्व अध्यक्ष आई पी पी सारिका साह ने इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह पुरस्कार हमारे सभी सदस्यों की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है.देवघर के समुदाय की सेवा करने का हमारा उद्देश्य हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, और यह सम्मान हमें और अधिक प्रेरणा देता है.इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने अपने कार्यों और आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा की.उन्होंने बताया कि कैसे वे भविष्य में भी देवघर के समुदाय की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे.इनर व्हील क्लब देवघर के सदस्यों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए समारोह में उपस्थित सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह पुरस्कार समारोह इस बात का प्रतीक है कि निस्वार्थ सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व का हमेशा सम्मान किया जाता है.

रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा

Published at:13 Jul 2024 05:01 PM (IST)
Tags:Inner wheelAnnual award ceremony Annual award ceremony of inner wheel Sharika sah Jamshedpur Jharkhand Jharkhand news Jharkhand news today Deoghar Deoghar newsDeoghar news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.