देवघर(DEOGHAR):देवघर के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दोनडिया गांव के पिपरासोल में उस समय सनसनी फैल गई. जब डोभा से 3 बच्चो का शव बरामद किया गया.तीनो बच्चे एक ही परिवार के थे और आपस में चचेरा भाई लगते थे.बताया जाता है कि कल दोपहर बाद 3 बजे से ही तीनो घर से गायब थे.परिजनों द्वारा सभी जगह खोजबीन किया गया लेकिन बच्चों का कहीं अता पता नहीं चल सका.थक हार कर सोनारायठाढ़ी पुलिस को गायब होने की सूचना दी गयी.देर रात तक पुलिस ने खोजबीन शुरू किया.आज सुबह तीनो बच्चे का शव घर से महज कुछ दूरी पर ही डोभा में मिला.
तीनो बच्चे 8 से 12 साल के थे,हत्या कर साक्ष्य छुपाने का लगाया जा रहा है आरोप
डोभा में मिले तीनो बच्चे आपस मे चचेरे भाई थे.मृतक दिवाकर कुमार 12 वर्ष का बताया जाता है जिसके पिता बासुदेव यादव है.वही हरिकिशोर यादव का दो बेटा दीपक कुमार 11 वर्ष और 8 वर्षीय शिवम कुमार का शव डोभा में मिला है.कल देर रात होने की वजह से तीनों बच्चे नही मिल सके थे तो आज सुबह पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो डोभा में दिवाकर और दीपक का शव देखा गया.फिर दोनो शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.तीसरा शव भी डोभा में होने की आशंका को देखते हुए थाना प्रभारी गोता लगाकर खोजना शुरू किए.काफी मसक्कत के बाद इसी डोभा से तीसरा शव शिवम का निकाला गया।घटना की सूचना गांव सहित आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.शव मिलने से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है.दूसरी ओर परिजनों ने अपने गोतिया पर तीनों की हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के लिए डोभा में फेकने का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है.बताया जाता है कि इसी माह की 13 तारीख को खेत जोतने के विवाद में मृतक के पिता हरिकिशोर और बासुदेव के साथ इसके गोतिया रीतलाल यादव ने मारपीट की थी.रीतलाल यादव ने अपने लोगो के साथ जमकर मारपीट मृतक के परिजनों के साथ की थी.जिसका शिकायत भी थाना में की गई थी.मृतक के परिजनों का आरोप है की गोतिया द्वारा ही तीनो बच्चे की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को डोभा में फेंक दिया गया होगा.
शव को नही ले जाने दे रहे थे परिजन
तीन बच्चो का शव मिलने के बाद परिजन सहित गांव वालों में आक्रोश देखा जा रहा है.जिला के एसपी को घटना स्थल पर बुलाने और दोषियों पर का कार्रवाई करने की मांग को लेकर शव को उठाने नही दे रहे थे. ग्रामीणों को आक्रोशित होता देख कई थानों की पुलिस को घटना स्थल पर बुला लिया गया है.वही एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुँच कर आक्रोषितो को काफी समझाने का प्रयास किया.बाद में एसडीपीओ द्वारा उचित आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित शांत हुए फिर तीनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.पुलिस ने हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा