देवघर(DEOGHAR): आम तौर पर पुलिस कई सवाल उठाते हैं. पुलिस किसी भी अनुसंधान को पूरा करने में हफ़्तों का समय लगा देती है. लेकिन देवघर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. हत्या की घटना के महज कुछ ही घंटों में सभी अपराधियों को दबोच कर जेल भेज दिया है. दरअसल मामला बुधवार की देर रात का है जब डीजे संचालक राजा केसरी की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. घटना बुधवार रात 11:00 बजे की है जब नगर थाना क्षेत्र के जलसार मोहल्ले में डीजे संचालक राजा केसरी के सहकर्मी द्वारा फोन पर बुलाकर राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग ,आपसी दुश्मनी और पैसे की लेनदेन की बताई जा रही है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद
पूरे मामले की जानकारी देते हुए देवघर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि इसकी हत्या उसी बंदूक से की गई जिसको मृतक ने ₹15000 बेचा था.मृतक यह देसी कट्टा मोनू कसेरा की बेचा था.लेकिन उस समय इस सौदेबाजी में महज ₹5000 ही राजा केसरी को मिला था.साथ ही राजा केसरी अपनी दबंगई के कारण अपने मित्र रितेश के परिवार के साथ भी बदसलूकी किया करता था.इसी से तंग आकर बीती रात मोनू कसेरा और रितेश ने एक प्लान के तहत घर से राजा को बुलाकर उसकी हत्या गोली मारकर कर दी.हत्या के बाद दोनों अभियुक्त द्वारा हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा को नागेश्वर राउत जो जसीडीह का रहने वाला है उसको दे दिया था .मृतक के परिजन के बयान पर मोनू और रितेश को नामजद बनाने के बाद नगर थाना की पुलिस ने छापामारी अभियान तेज कर दी और घटना के कुछ ही घंटों बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके निशानदेही पर कट्टा रखने वाले नागेश्वर रावत की भी गिरफ्तारी की गई.
तीनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अभियुक्त के पास है एक सिंगल शॉट देसी कट्टा एवं उसमें बैरल में लटके हुए खाली खोखा सहित एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है.घटना की वजह प्रेम प्रसंग डराने धमकाने और अवैध आर्म्स की खरीद बिक्री बताया गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा,देवघर