देवघर (DEOGHAR) : देवघर में बिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग फिर से सक्रिय होता दिख रहा है. बीते 28 दिसंबर को रोहिणी क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति के साथ करीब 4 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू की और गैंग द्वारा लूटकांड का उद्भेदन किया. और घटना के मुख्य आरोपी के छापेमारी कर 3 लाख 60 हजार रुपए बरामद किया.
क्या है मामला
ताजा मामला बीते 28 दिसंबर का है जब एक व्यक्ति द्वारा रोहिणी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच से 4 लाख रुपए की निकासी कर वापस अपने घर जा रहा था. तभी इस गैंग द्वारा झपट्टा मारकर उससे पैसों की लूट की. पीड़ित द्वारा इसकी लिखित मामला स्थानीय जसीडीह थाना को दी गई थी. स्थानीय थाना द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई. वरीय पदाधिकारी द्वारा एक टीम को गठित किया गया. जिनके द्वारा प्रोफेशनल तरीके से और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले का अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान के दौरान अंतरराज्यीय कोढ़ा गैंग का हाथ होने का मामला पुलिस के सामने प्रकाश में आया था. पुलिस द्वारा छानबीन के दौरान पता चला उक्त घटनाक्रम का मुख्य आरोपी कटिहार जिले का रहने वाला है. पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जाल बिछाकर गिरोह के मुख्य सरगना की कटिहार स्थित उसके घर पहुंची. मुख्य सरगना अपने घर से फरार मिला. लेकिन पुलिस को लूट की 4 लाख रुपये में से 3 लाख 60 हज़ार उसके घर से बरामद किया.
पैमाने पर छापेमारी जारी
घटनाक्रम की पूरी जानकारी देते हुए एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि अंतरराज्यीय कोढ़ा गैंग का इसमें हाथ है. फिलहाल पुलिस द्वारा कोढ़ा गैंग के मुख्य सरगना सहित अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक पैमाने पर छापेमारी अभियान चला रही है. अब देखने वाली बात होगी की पुलिस को आने वाले समय में कोढ़ा गैंग के सदस्य हाथ लगते हैं या नहीं. गौरतलब है कि कोटा गैंग द्वारा बिहार और आसपास के क्षेत्र सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में इन दिनों आतंक कायम है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर