देवघर(DEOGHAR): देवघर में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात बाबा परिहस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया. देवघर पुलिस ने बाबा परिहस्त को धनबाद के मैथन से गिरफ्तार किया. फरार चल रहे बाबा परिहस्त की गिरफ्तारी के लिए देवघर पुलिस को बिहार, झारखंड और बंगाल की पुलिस ने पूरा सहयोग किया. पूरी जानकारी देते हुए जिला के एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि बाबा परिहस्त के अलावा इसके गैंग के वांछित 6 अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हुई. इस गैंग द्वारा अपने वर्चस्व के लिए लगातार जिला में आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जाता आ रहा था. हाल ही 8 नवंबर को इस गैंग द्वारा जिला के कर्णकोल में अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस गैंग के द्वारा ज़मीन विवाद में दिल मांगे मोर ढाबा संचालक पप्पू यादव के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, जिसमे इसकी जान बच गई.
पुलिस ने हर हाल में अपराधियों को पकड़ने की खाई थी कसम
इस घटना के बाद देवघर पुलिस ने बाबा गिरोह के सदस्यों को हर हाल में कहीं से भी गिरफ्तार करने की कसम खायी और अंततः इसमे कामयाब हुई. पुलिस को इस घटना में शामिल अपराधकर्मियों के अलावा गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सहित 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से अवैध देसी पिस्टल, कट्टा, सिक्सर और दर्ज़नो जिंदा कारतूस बरामद किया. बाबा परिहस्त और इसके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. इससे पुलिस अपनी पीठ अवश्य थपथपा रही होगी लेकिन असली चुनौती इस गिरोह के विपरीत गैंग है, जिसका अंजाम भी पुलिस को इसी तरह करने की कोशिश करनी चाहिए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर