देवघर (DEOGHAR) : देवघर में श्रावणी मेले में अपराधिक घटना को रोकने के लिए एंटी क्राइंम चेकिंग अभिय़ान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में आज नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया सरकार भवन रोड पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार के साथ एक बाइक भी बरामद किया है. बता दें कि एसपी सुभाष चंद्र जाट द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को एंटी क्राइम चेंकिंग का निर्देश दिया गया था.
एसपी के निर्देश पर चलाया गया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान
बता दें कि देवघर में श्रावणी मेले में स्थानीय अपराधी लगातार रंगदारी और हवाई फायरिंग जैसी घटना को अंजाम दे रहे है. जिसके बाद देवघर पुलिस की सक्रियता से कुख्यात बाबा परिहस्त गैंग के 10 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. 10 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आशीष मिश्रा गैंग द्वारा शिवगंगा क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हथियार द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाया जा रहा था. अपराधियों के द्वारा खुलेआम फायरिंग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा था. जिसे देखते हुए एसपी सुभाष चंद्र जाट द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग का निर्देश दिया गया था.
आरोपियों के बैंग से एक देशी पिस्टल बरामद
इसी क्रम में आज नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया सरकार भवन रोड में चतरा जिला बल के एसआई विजय कुमार द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग चलाया गया. इस दौरान हरियाणा नंबर की एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति हैंड बैग लटका कर जा रहे थे. बाइक सवार को देखते ही पुलिस ने उन्हें रुकवा कर दोनों के पास रखे बैंग की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनके बैंग से एक देसी पिस्टल जो बिना मैगजीन लोडेड तथा 2 मोबाइल के साथ 37 सौ रुपए बरामद किया. पुलिस द्वारा इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है. शुरूआती जांच में पता चला की दोनों बाइक सवार कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले राज सिन्हा और पवन कुमार यादव है. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा