देवघर(DEOGHAR): देवघर उत्पाद विभाग ने भारी संख्या में अवैध नकली विदेशी शराब जब्त किया है. देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट और उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के निशानदेही पर अवर उत्पाद निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने कुंडा थाना के कर्णकोल के पास 342 बोतल नकली विदेशी शराब को जब्त किया है. पार्टी स्पेशल व्हिस्की नामक विदेशी शराब को तस्करों द्वारा बाहर से मंगाया जाता था. फिर इसका विभिन्न ब्रांडों के बोतल में पैकेजिंग कर इसे बिहार में खपाया जाता था. जब्त बोतलों में सभी पर फोर सेल इन अरुणाचल प्रदेश ओनली लिखा हुआ है. जबकि किसी भी बोतल पर उसका मूल्य अंकित नहीं है. यह सभी शराब एक बिना नंबर के टेंपो से बरामद किया गया है.
तहखाना बनाकर की जाती थी शराब की ढुलाई
जब्त टेंपू में कई स्थानों पर गुप्त तहखाना बनाकर शराब की ढुलाई की जाती थी. उत्पाद विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. बिहार के खगड़िया जिला के चौथम थाना के रहने वाले अमित कुमार आर्या और अमर कुमार नामक युवक को नकली शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस अभियान में सुभाष कुमार यादव और अरुण कुमार यादव भागने में सफल रहें. उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने बताया कि तस्करों द्वारा अन्य राज्यों से शराब मंगाकर बिहार में इसकी आपूर्ति की जाती थी. इस नकली शराब के सेवन से किसी की भी जान जा सकती थी. फिलहाल, उत्पाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों तस्करों से इस गिरोह के रैकेट की जानकारी के लिए गहन पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर