देवघर(DEOGHAR): देवघर में एक बार फिर निजी क्लीनिक के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है. इलाजरत मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने क्लीनिक में जमकर बवाल मचाया. आक्रोशित परिजनों द्वारा क्लीनिक में तोड़फोड़ और कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई. दरअसल, बिहार के कटोरिया निवासी गुलाबी पांडेय की तबियत अचानक कल बिगड़ गई. इनके परिजनों ने स्थानीय कटोरिया अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. कटोरिया के चिकित्सक ने देवघर के नगर थाना के सुभाष चौक स्थित अजय सुधा क्लीनिक रेफर किया था. गुलाबी पांडे के परिजनों ने उन्हें कटोरिया से देवघर अजय सुधा क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां क्लीनिक संचालक चिकित्सक की निगरानी में इलाज शुरू हुआ. इसी बीच आज सुबह उनकी मौत हो गई.
परिजनों ने मचाया बवाल
मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा क्लीनिक और चिकित्सक पर टूट पड़ा. देखते ही देखते क्लीनिक में जमकर बवाल शुरू हो गया. गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ और कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने उचित इलाज न कर सिर्फ परिजनों को बरगलाने का काम किया. परिजन के अनुसार, गुलाबी पांडे को चेस्ट में दर्द और खून की उल्टी होने पर कटोरिया रेफरल अस्पताल के द्वारा इस क्लीनिक में रेफर किया गया था. इलाज में जितना पैसा मांगा गया था उसे दिया भी गया. लेकिन दिशाहीन चिकित्सा के कारण उनके मरीज की मौत हो गयी. क्लिनिक के संचालक डॉ अमित कुमार केसरी भी मरीज की मौत का स्पष्ट कारण नही बता रहे. इनके अनुसार मृतक कई बीमारी से ग्रसित थे. अस्पताल में हंगामा की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और आश्वासन के बाद मामले को शांत कराया. अब देखना होगा कि पुलिस द्वारा जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का दिया गया आश्वासन पीड़ित परिजन को मिलता है या फिर ऐसे ही हवा हवाई ही रहेगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
