देवघर (DEOGHAR) : देवघर के पवित्र शिवगंगा सरोवर में नहाने के क्रम में डूबने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को एनडीआरएफ की मदद से डूबने से बचाया गया. मामले की सूचना मिलते ही बाबा मंदिर के प्रभारी अधिकारी और प्रबंधक घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने मृतक गौरव का शव बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया.
दोस्त को बचाने में दो डूबे
जानकारी के अनुसार बिहार के लखीसराय के अभयपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 27 वर्षीय कुमार गौरव अपने ही गांव के 14 लोगों के साथ बाबा मंदिर पूजा अर्चना करने आए थे. मंदिर जाने से पूर्व सभी कोई शिवगंगा में स्नान करने के लिए गए थे. इसी बीच कुमार गौरव बैरिकेट के दूसरी तरफ तैरते हुए चला गया. कुछ दूर जाने के बाद वह डूबने लगा. गौरव को डूबता देख इसके साथ आये ग्रामीणों में से दो लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन पानी गहरा होने के कारण वे लोग भी डूबने लगे. तभी गौरव के अन्य साथी ने डूबते हुए सभी लोगों को बचाने के लिए चिल्ला कर मदद मांगी. शिवगंगा के दूसरे छोड़ पर प्रतिनियुक्त एनडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो को डूबने से बचा तो लिया गया लेकिन तब तक कुमार गौरव की मौत गहरा पानी में डूबने से हो गयी.
नशे में था मृतक !
जानकारी मिलते ही बाबा मंदिर के प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त और स्थानीय बाबा मंदिर थाना की पुलिस शिवगंगा तट पर पहुंची. एनडीआरएफ टीम की मदद से मृतक गौरव का शव बाहर निकाला गया. संभावना जताई जा रही है कि मृतक नशे की हालत में था. शिव गंगा में स्नान के दौरान आए दिन डूबने से मौत का मामला सामने आता रहता है. जरूरत है लोगों को सतर्क रहने की. शिवगंगा सरोवर के चारों तरफ प्रशासन द्वारा जंजीर भी लगाया गया है. इसके साथ गहरे पानी मे नहीं उतरने का बोर्ड भी लगा हुआ है. फिर लोग जान कर अंजान बन जाते है और बाद में अपनी जान गवां देते हैं.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर