देवघर(DEOGHAR):झारखण्ड शिक्षा परियाजना कर्मी संघ राज्य इकाई के बैनर तले आज परियोजना कर्मी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.विभिन्न मांगों के समर्थन में संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार झा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के जिलाध्यक्ष इंदिरा मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मी धरना में शामिल हुए.
परियोजना कर्मियों की ये है मांगे
शिक्षा परियोजना कर्मी संघ अपनी मांगो को विभागीय सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक वार्ता की गई और वहां से सिर्फ आश्वासन मिलता रहा.थक हार कर आज कर्मियों ने धरना दिया.इनकी मुख्य मांगो में बिहार शिक्षा परियोजना की तर्ज पर वेतन वृद्धि का लाभ एवं सीपीआई के आधार पर महंगाई भत्ता को शामिल करते हुए लागु करने की मांग.मेडिकल एवं समूह बिमा का लाभ,सेवा नियमितीकरण जो वर्तमान सरकार द्वारा जिस प्रकार से अनुबंध/ संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा शर्त में सुधार तथा नियमितीकरण हेतु समिति का गठन किया गया है उसी तरह झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् के सृजित पदों पर 10 वर्ष समय से कार्यरत कर्मियों की सेवा भी नियमितीकरण करने की मांग के अलावा,कार्यरत कर्मियों का प्रोन्नति इत्यादि है.
मांगे पूरी नही होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
धरना के माध्यम शिक्षा परियोजना कर्मी संघ ने सरकार से अपनी मांगों को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है.अगर मांगे पूरी नही होगी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी जा रही है.अगर कर्मी संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे तो शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के संचालन प्रभावित हो सकती है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा