देवघर(DEOGHAR):झारखंड की हेमंत सरकार ने आज 4 वर्ष पूरा कर लिया है. वहीं इस मौके पर रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ताबरतोड़ घोषणाएं की गई है.सीएम अपने सरकार के 4 साल की उपलब्धि को राज्यवासियों के समक्ष रखा. वहीं दूसरी तरफ हेमंत सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर आजसू पार्टी द्वारा आज विश्वासघात दिवस मनाया गया. देवघर के वीआईपी चौक पर धरना प्रदर्शन आयोजित कर झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.
हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल- आजसू
देवघर जिला आजसू पार्टी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी के केंद्रीय सचिव ध्रुव साह ने वर्तमान झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह 4 साल झारखंड सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.चुनाव के वक्त घोषणा पत्र के माध्यम से जो समर्थन प्राप्त कर हेमंत सोरेन ने सरकार बनायी वह सब झूठ का पुलिंदा निकला.वहीं कुंभकरण की तरह सोयी इस सरकार को जगाने के लिए केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के निर्देश पर विश्वासघात दिवस मनाया जा रहा है.
वादाखिलाफी सरकार को आगामी चुनाव में जनता सबक सिखायेगी- आजसू
वहीं जिलाध्यक्ष ने चुनावी घोषणा पत्र का वादा को दरकिनार कर झारखंड की सरकार ने चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार किया है.यह सरकार ना ही युवाओं को नौकरी दी है और न ही बेरोजगारी भत्ता.इतना ही नहीं महिलाओं को 50% आरक्षण का वादा तो दूर ओबीसी को 27% आरक्षण इत्यादि देने का वादा भी फेल साबित हुई.4 साल में इस सरकार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई है.महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है.चारो तरफ अराजकता ही अराजकता है.आजसू नेताओ ने कि इस वादाखिलाफी सरकार को आगामी चुनाव में जनता सबक सिखायेगी.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा