देवघर(DEOGHAR): देवघर के मधुपुर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है. बताया जा रहा है कि धमना रेलवे फाटक बंद था. जिसके वजह से फाटक के दोनों ओर कई छोटी बड़ी वाहनों का कतार लग गया था. ट्रैक पर ट्रेन गुजर रही थी. इसी बीच तेज़ गति से आ रही JH02T-7012 नंबर की ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. तभी ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अनियंत्रित ट्रक को ओवर हेड बिजली के खम्भा में मार दिया. इस घटना में टक्कर इतनी जोरदार थी की बिजली का खंभा और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
ट्रक ड्राईवर की सूझबूझ से टला हादसा
गनीमत रही की इस घटना से किसी तरह का कोई जान माल की हानि नहीं होने की सूचना है. अगर बिजली का खंभा वहां नही होता तो अभी उस स्थान का नज़ारा दूसरा होता. खंभा नही रहने के कारण ट्रक सीधा वाहनों को टक्कर मारते हुए ट्रेन से टकरा जाती, इसके बाद चारों तरफ मातम ही मातम छा जाता. वहां उपस्थित लोगों की मानें तो इन दिनों सावन का महीना चल रहा है और शिव की ही कृपा है की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के बाद कई ड्राइवर अपनी मानसिक संतुलन खो देते है, लेकिन इस ट्रक के चालक ने जो अपनी सूझबूझ का परिचय दिया. उसकी सराहना सभी कोई कर रहा है. घटना से क्षतिग्रस्त बिजली खंभा की मरम्मती शुरू कर दी गयी है, ट्रक को गैराज में ले जाया जा रहा है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा