देवघर (DEOGHAR): देवघर नगर निगम के आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बैंकों को पत्र लिख कर 12 लोगों का बैंक खाता फ्रीज़ करवा दिया है. नगर आयुक्त ने एसबीआई,कैनरा, यूनियन, बैंक ऑफ बड़ोदा, पीएनबी और इंडियन बैंक के जिला में संचालित शाखाओं को पत्र लिखकर 12 बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों का बैंक खाता फ्रीज़ करने का आदेश दिया है. ये वो बकायेदार है जिनको निगम द्वारा बार-बार होल्डिंग टैक्स का बकाया राशि भुगतान करने के लिए लगातार नोटिस पर नोटिस जारी किया गया था.लेकिन इन बकायेदारों के कान पर जू तक नही रेंगी.थक हारकर निगम द्वारा यह कार्यवाई की गई है.
आधार कार्ड से लिंक बैंक खाताओं को किया गया फ्रीज़
निगम क्षेत्र के रहने वाले कई ऐसे लोग है जिनका होल्डिंग टैक्स 30 हज़ार से ऊपर का बकाया है. लेकिन फिलहाल 12 ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका बैंक खाता फ्रीज़ किया गया है. जिनका बकाया 40 हज़ार से 1 लाख रुपये के बीच का है. नगर आयुक्त द्वारा जारी पत्र में सबसे ज्यादा बकाया हरिहर बाड़ी निवासी शिवानंद झा है. जिनके ऊपर होल्डिंग टैक्स का 94059 राशि बकाया है. जबकि 12 लोगो की सूची में सबसे कम 39745 रुपये का बकाया डाबर ग्राम निवासी नरेंद्र कुमार पांडेय है. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 जो की कर के भुगतान एवं वसूली के संबंध में प्रावधान दिया गया है. उसी शक्ति का उपयोग कर कार्यवाही की गई है. 12 लोगों की सूची आधार कार्ड के साथ बैंक को सौंपा गया है. आधार कार्ड से लिंक बैंक एकाउंट को फ्रीज़ करने का निर्देश दिया है. बैंक खाता फ्रीज़ होने के बाद खाता धारी लेनदेन की प्रक्रिया नही कर पायेंगे.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा